सोनिया मिश्रा/ चमोली : इन दिनों स्कीइंग के लिए मशहूर औली बर्फ की सफेद चादर में तब्दील हो चुकी है. जिसे देखते हुए विंटर गेम्स एसोसिएशन औली ने विंटर गेम्स की अनुमति दे दी है. औली में 9 और 10 मार्च को नेशनल ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा. जिसमें स्कीइंग के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे.
गौरतलब है कि चमोली जिले के औली में 16 साल बाद राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन 9 मार्च से होगा. प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर और हिमाचल के खिलाड़ियों को भी आमंत्रण दिया गया है. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों समेत व्यापारियों में भारी उत्साह देखने के मिल रहा है. बता दें कि इससे पहले बर्फ न होने की वजह से साल 2012, 2013, 2015, 2016, 2021 और 2023 में स्कीइंग खेलों को रद्द किया गया था.जनवरी के शुरुआती दिनों में स्कीइंग गेम्स रद्द होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन फरवरी और मार्च में अच्छी बर्फबारी होने से औली में अधिक बर्फ जम चुकी है. इस कारण विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने 9 और 10 मार्च को दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन का फैसला लिया.
16 साल बाद होगी प्रतियोगिता
विंटर गेम्स एसोसिएशन के सह सचिव अजय भट्ट ने बताया कि नेशनल गेम्स के लिए एसोसिएशन तैयारियों जारी हैं. औली में अल्पाइन स्कीइंग, स्नोबोर्ड और स्की माउंटेनियरिंग के कंपीटिशन होंगे जिसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी दोनों भाग लेंगे. प्रतियोगिता के लिए जम्मू कश्मीर और हिमाचल से खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है. वहीं स्कीइंग खिलाड़ी राकेश रंजन भिंलंगवाल ने बताया कि वर्ष 2008 में औली में मार्च के महीने राष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता हुई थी, जिसके बाद अब 16 साल बाद मार्च में इस बार यह प्रतियोगिता हो रही है. जिससे सभी खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
.
Tags: Chamoli News, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 17:28 IST