क्या जेल में बंद राजनीतिक कैदियों को मिलती है खास सुविधाएं? क्यों दिया जाता है अलग बैरक? जानें पूरा सच 

शाश्वत सिंह/झांसी : लोकल 18 की जेल सीरीज में अभी तक आपने जाना की जेल के अंदर बंद कैदियों का जीवन कैसे होता है. अभी तक आपने जेल में रहने वाले आम कैदियों के बारे में जाना. लेकिन, जेल में कई बार राजनीतिक कैदी भी बंद होते हैं. मौजूदा समय में राजनेताओं के जेल जाने का सिलसिला जारी है. क्या जेल में बंद राजनीतिक कैदियों को कोई विशेष सुविधाएं मिलती हैं? क्या कहते हैं नियम?

इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने झांसी जिला जेल के अधीक्षक विनोद कुमार से बात की. उन्होंने बताया कि राजनीतिक कैदियों के लिए किसी भी अलग सुविधा का प्रावधान नहीं है. उन्हें भी आम कैदियों की तरह ही रखा जाता है. अगर कैदी सजायाफ्ता है तो उन्हें भी वही सब काम करने होते हैं जो बाकी कैदी करते हैं. अगर किसी राजनीतिक कैदी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है और वो कोई सुविधा चाहते हैं तो कोर्ट से अनुमति ले सकते हैं.

आम कैदियों को नहीं मिलती जल्दी जमानत
जेल अधीक्षक ने बताया कि राजनीतिक कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अलग बैरक दिया जाता है. जेल सीरीज में हम ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब आप तक लाते रहेंगे. भारत की जेलों में अधिकतर कैदी वह हैं जिन्हें अभी सजा नहीं हुई है. जमानत ना मिलने की वजह से लोग जेल में ही बंद रहते हैं. लोअर कोर्ट द्वारा आम कैदियों को जमानत न देने की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सवाल उठाए हैं.

Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool