क्या आपका कोई जानने वाला तो यहां नहीं पढ़ता? लिस्ट देख लीजिए, भविष्य अंधकारमय है-fake bed colleges Of mp busted sit investigation education department madhya pradesh

भोपाल. एसटीएफ ने 6 बीएड-डीएड कॉलेज संचालकों पर एफआईआर दर्ज की है. इन सभी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इन्होंने दस्तावेजों में हेरफेर कर मान्यता हासिल की थी. सभी आरोपी कॉलेज संचालकों ने एनसीईटी दिल्ली और जीवाजी यूनिवर्सिटी से मान्यता ली थी. भोपाल एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदोरिया ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर कुछ कॉलेज संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इतना ही नहीं इन फर्जी कॉलेजों को मान्यता देने वाले NCTE और जीवाजी विश्वविद्यालय के अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी.

प्राथमिक जांच में पाया गया कि इन कॉलेजेस के पास जो जरूरी संसाधन होना चाहिए वह नहीं थे. मिली शिकायतों के आधार पर एसटीएफ कुछ समय से जांच कर रही थी. जांच के बाद STF ने 6 B.Ed, D.ed कॉलेज संचालकों पर FIR दर्ज की. B.Ed, D.Ed की जो कॉलेज संचालित हो रहे थे उनमें से कई कॉलेजों का जमीन पर कुछ भी नजर नहीं आया केवल ये कॉलेज कागजों पर चल रहे थे. वहीं अब जांच आगे बढ़ेगी और उसके बाद हो सकता है इसमें किसी और की भी भूमिका हो यानी जिन संस्थानों से मान्यता ली गई.

गर्मी में बर्फबारी, यहां मिल रहा कश्मीर-मनाली का मजा, 40 डिग्री में हो रहा स्नो फॉल, लोगों की हो गई मौज!

इन संस्थाओं के खिलाफ की गई एफआईआर
अभी जिन संस्थाओं के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें अंजुमन कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन सेवदा जिला दतिया, प्राची कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन मुंगावली जिला अशोकनगर, सिटी पब्लिक कॉलेज शाडोरा जिला अशोकनगर, मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय वीरपुर जिला श्योपुर, प्रताप कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन बड़ौदा जिला श्योपुर, आइडियल कॉलेज बरौआ जिला ग्वालियर के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज हुए हैं.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool