Search
Close this search box.

कोहली का बल्ला कब बोलेगा हल्ला, मैथ्यू हेडन ने कर दी सुपर-8 के लिए बड़ी भविष्यवाणी

IND vs AFG T20 WC 2024: कोहली का बल्ला कब बोलेगा हल्ला, मैथ्यू हेडन ने कर दी सुपर-8 के लिए बड़ी भविष्यवाणी

Matthew Hayden on Virat kohli T20 WC 2024

Matthew Hayden on Virat Kohli Form: आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बुधवार को कहा कि परिस्थितियों और विभिन्न प्रकार की पिचों का अनुभव ही विराट कोहली को विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाता है जिससे वह टी20 विश्व कप (T20 WC 2024) के कैरेबियाई चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा 741 रन बनाने वाले विराट टी20 विश्व कप में अभी तक ग्रुप चरण के मैच में 1, 4 और 0 ही बना सके हैं. हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में कहा, ‘‘कोहली किसी भी परिस्थिति में एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज रहे हैं. कैरेबियाई सरजमीं में आपको अपनी पारी और लक्ष्य बनाने के तरीके के बारे में सोचना होगा. सेंट लूसिया के बाहर पार स्कोर 160-170 रन है और विराट अपने पूरे अनुभव के बूते यह पता कर पायेंगे कि क्या करना है. ‘‘

उन्होंने कहा, ‘‘विराट ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया. हर कोई इन महान चैम्पियन खिलाड़ियों को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है और ऐसा ही होने वाला है क्योंकि अनुभव मायने रखता है.” हेडन (Mathew Hayden on Virat Kohli Strike Rate) चाहते हैं कि सुपर आठ चरण में कोहली भारत के लिए पारी का आगाज करें. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल के दौरान मैंने कहा था कि कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि तीसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पायेगा. इन विकेट पर आप आते ही 250 रन नहीं बना सकते. आपको सोचकर खेलने वाले क्रिकेटर की जरूरत है. ”

हेडन ने कहा, ‘‘कोहली को कैरेबियाई पिचों पर चुनौती का सामना करना पड़ेगा. वह आपको दिखायेंगे कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा क्यों किया है. ” हेडन ने कहा कि कोहली को अपने स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शानदार स्ट्राइक भी जारी रखने की जरूरत है. विश्व कप में हमने देखा कि अगर आप पिछड़ गये तो वापसी करना मुश्किल होता है तो आपको पहले 10 ओवर में अच्छा रहना होगा. ”

भारत के पूर्व बल्लेबाज के श्रीकांत ने भी हेडन की तरह कहा, ‘‘विराट ‘किंग ऑफ किंग्स’ है. हम कल अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं. और मुझे नहीं लगता कि हमें चिंता करनी चाहिए. वह एक बार फिर रन बनायेगा. भारत के लिए मैच जीतेगा. बस उसे अकेला छोड़ दो. ”



Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool