Search
Close this search box.

केस का समझौता करने का दबाव बनाने के लिए खुद ही रच दी अपहरण की साजिश,19 साल के युवक की अपहरण के बाद पुलिस की बढ़ी थी परेशानी

जमुई. बिहार से अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां मुकदमे का सुलह करवाने के लिए अपने दुश्मन को फंसाने को 19 साल के युवक ने खुद की अपहरण की साजिश रच दी. मामला जमुई जिला का है. जिले के सोनो थाना इलाके के लोहा गांव में 19 साल के युवक के तथाकथित अपहरण केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल युवक ने अपने अपहरण की साजिश खुद रची थी ताकि पुराने मुकदमे में समझौता के लिए अपने दुश्मन को फंसा सके.

जानकारी के अनुसार लोहा गांव के मौसम कुमार के परिवार वालों ने सोनो थाना में आवेदन देकर उसके अपहरण का केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात युवक वापस अपने घर लौट आया था. सूचना मिलने के बाद मौसम को पुलिस ने बरामद कर पूछताछ शुरू की, जिसमें पता चला कि खेत में काम करने के दौरान मोबाइल और चप्पल छोड़कर युवक झाझा स्टेशन से ट्रेन पकड़ हावड़ा चला गया था.

अपनी गलती का एहसास होने पर वह वापस लौट आया. एसडीपीओ ने यह भी बताया कि गांव के प्रदीप यादव के साथ उसका पुराना मुकदमा चल रहा है. मुकदमे में समझौते के लिए उसने खुद की अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार अगवा मौसम कुमार ने अपने बयान में बताया है कि किसी के द्वारा उसका अपहरण नहीं किया गया है. उसने खुद खेत में अपना मोबाइल छोड़कर तथा चप्पल का फीता निकाल कर अपहरण का रूप दिया ताकि प्रदीप यादव के द्वारा पूर्व में किये गये आपसी रंजिश का केस में दबाव बनेगा तथा केस में समझौता कर लिया जायेगा.

मौसम ने बताया है कि वह स्वयं अपने खेत से भागकर झाझा स्टेशन गया तथा वहां से ट्रेन पकड़ कर हावड़ा चला गया. जमुई से हावड़ा जाने के बाद उसे एहसास हुआ कि वह गलत कर रहा है. इसका अंजाम बुरा हो सकता है. यह सोच कर वह पुनः हावड़ा से वापस अपने घर लौट आया.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Jamui news, Kidnapping Case

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool