इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. मूंग-उड़द की फसल की खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया गया है. दअरसल, प्रदेश में पंजीयन का काम जारी है, लेकिन मौसम की वजह से कई जिलों में मूंग की कटाई में परेशानी हुई थी, इसलिए प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देते हुए यह फैसला किया है.
मूंग-उड़द खरीदी 10 जून तक
ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द फसल का पंजीयन 10 जून तक किया जा सकता है. राज्य शासन ने विपणन वर्ष 2024-25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की फसल समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ाई है. राहत की खबर ये है कि शनिवार और रविवार को भी पंजीयन केंद्र खुले रहेंगे. पूर्व में यह पंजीयन की तारीख 5 जून थी. सरकार ने निर्धारित समितियों और संस्थाओं को किसानों के पंजीयन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
यहां होती है मूंग-उड़द की पैदावार
बता दें कि मध्य प्रदेश के अंचल के लगभग सभी जिलों में मूंग की फसल उगाई जाती है. भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन, हरदा, बैतूल, देवास जिलों में प्रमुख रूप से मूंग की फसल लगाई जाती है. इसी तरह उड़द की फसल का उत्पादन भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी मूंग उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों में भी पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी किए हैं.
Tags: Indore news, Local18, Mp farmer, MP Government
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 19:24 IST