पंकज सिंगटा/ शिमला. नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान बीते दिन से अपने दफ्तर के बाहर मेज और कुर्सी डाल कर बैठे हैं. महापौर द्वारा यहां बैठने का कारण लोगों को शिमला डेवलपमेंट प्लान के बारे में जागरूक करना बताया जा रहा है. इस पहल के माध्यम से आगामी एक सप्ताह तक महापौर, उपमहापौर, पार्षद और अधिकारी लोगों को इस खुले मंच से शिमला डेवलपमेंट प्लान के तहत निर्माण के साथ ग्रीन और कोर एरिया के बारे में जानकारी देंगे और लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा.
महापौर सुरेंद्र चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शिमला डेवलपमेंट प्लान शहर में लागू होने जा रहा है, जिसके लिए शहरवासियों को उचित मार्गदर्शन और जानकारी प्रदान करना बेहद महत्वपूर्ण है. लोगों को जागरूक करने और मार्गदर्शन करने के लिए यह मार्गदर्शन बेंच लगाया गया है, जो आगामी एक सप्ताह तक पार्षदों और अधिकारियों के सहयोग से लोगों को शिमला डेवलपमेंट प्लान के नियमों और भवन निर्माण में दी जा रही छूट के प्रति जागरूक करेगा.
दफ्तरों के चक्कर काटते हैं लोग
महापौर ने बताया कि यह कार्य इसलिए किया जा रहा है, ताकि लोगों को इस प्लान को लेकर जानकारी के अभाव में मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. कई मर्तबा जानकारी के अभाव में परेशान होकर लोग कार्यालयों में भटकते रहते हैं, ऐसा न हो इस लिए यह बेंच लगाया गया है. पार्षदों के सुझाव और सहमति से इस तरह का कार्य शुरू किया जा रहा है. जल्द शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर वार्डों में जाकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा और उचित जानकारी दी जाएगी.
.
Tags: Himachal news, Latest hindi news, Local18, Shimla News
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 18:56 IST