Search
Close this search box.

कांग्रेस के बागी का पहली बार विक्रमादित्य सिंह पर हमला, कभी मंत्री के पिता वीरभद्र के करीबी थे सुधीर शर्मा – News18 हिंदी

शिमला. हिमाचल प्रदेश के बागी कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा पहले तो सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh) पर ही हमलावर थे. लेकिन अब उनके निशाने पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramditya Singh) भी आ गए हैं. रविवार को विक्रमादित्य सिंह और सीएम सुक्खू सोलन में एकमंच पर नजर आए थे. इसी पर अब सुधीर ने विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है.

सुधीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जो हमारे साथ थे, अब एजेंसियो पर तंज कस रहे हैं उनके लिए…कैसे कैसे, ऐसे वैसे हो गए,  ऐसे वैसे…कैसे कैसे हो गए.  यह उनके लिए जो FIR कर रहे हैं. इस दौर-ए-सियासत का इतना सा फ़साना है,बस्ती भी जलानी है मातम भी मनाना है. एक मंच पर आने के लिये दोनों को प्रेषित है. हालांकि, इस पोस्ट में विक्रमादित्य सिंह का नाम नहीं लिखा है. लेकिन परोक्ष तौर पर उन पर निशाना साधा गया है.क्योंकि विक्रमादित्य सिंह ने सोलन में एक बयान में कहा कि सरकार के खिलाफ साजिश रचने के बारे में खुफिया एजेंसियों को कोई जानकारी नहीं मिली और ऐसे अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

राज्यसभा चुनाव: निर्दलीय MLA आशीष शर्मा और कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा के पिता पर FIR, दोनों ने की थी क्रॉस वोटिंग



वीरभद्र सिंह के करीबी थे सुधीर

बता दें कि विक्रमादित्य सिंह वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. वहीं, सुधीर शर्मा उनके करीबियों में थे. 2012 की वीरभद्र सरकार में सुधीर शहरी विकास मंत्री थे. वहीं, राज्यसभा चुनाव के बाद मची सियासी उथलपुथल के बाद से विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ के ललित होटल में बागी विधायकों से दो बार मुलाकात भी की थी. बागी विधायकों में से सुधीर और राजिंदर राणा प्रतिभा गुट से ही थे. लेकिन अब सियासी समीकरण बदल गए हैं. सुधीर की इस पोस्ट से तो कहीं ना कहीं यही इशारा मिल रहा है. क्योंकि अब उन्होंने विक्रमादित्य सिंह पर हमला बोला है.

Himachal Politics: कांग्रेस के बागी का पहली बार विक्रमादित्य सिंह पर हमला, कभी मंत्री के पिता वीरभद्र के करीबी थे सुधीर शर्मा

इसके अलावा, सुधीर ने सोशल मीडिया पर सोमवार को एक बार फिर लिखा कि यह पिद्दी है…जिसके ऊपर कहावत बनी…क्या पिद्दी क्या पिद्दी का शोरबा. “क्या पिद्दी, क्या पिद्दी का शोरबा” को सांकेतिक तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसका मतलब होता है कि कोई तुच्छ चीज़ या व्यक्ति बड़ा काम नहीं कर सकता.

Tags: Dharamshala Rain, Former CM Virbhadra Singh, Himachal Assembly Elections, Himachal Congress, Sukhvinder Singh Sukhu, Vikramaditya Singhe Congress Candidate From Shimla Rural

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool