दरभंगा : यदि आप भी गेंदा के फूल की खेती करना चाहते हैं तो सरकार इसपर अच्छी सब्सिडी दे रही है. गेंदा के फूल की खेती से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. गेंदा फूल की खेती में सरकार नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के तहत दरभंगा जिला में गेंदा की फूलों की खेती के लिए किसानों को 50 से लेकर 70% तक का अनुदान दे रही है.
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिला सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा बताते हैं कि नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के तहत दरभंगा जिला में गेंदा फूल की खेती के लिए अनुदान की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है. इस योजना के तहत 50% से लेकर 70% तक का अनुदान किसानों को दिया जा रहा है. इसके लिए किसान को हॉर्टिकल्चर बिहार के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद किसानों को स्वतंत्रता होती है कि वह खुद से अपने खेतों में गेंदा के पौधों को लगा ले या किसी नर्सरी से या सरकार के द्वारा अधिकृत नर्सरी से या फिर सरकार के खुद के नर्सरी से भी पौधा ले सकते हैं.
गेंदा के पौधा लेने के बाद जब उसे किसान अपने खेत में उगाते हैं तो उसके बाद यहां से उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा उसको निरीक्षण किया जाता है. निरीक्षण के उपरांत जो उनका सटीक एरिया आता है उस एरिया के आधार पर उन्हें अनुदान दिया जाता है. क्योंकि फूलों की खेती यहां के किसान के लिए काफी लाभदायक है. क्योंकि इस समय पर फूलों की डिमांड अभी मार्केट में बढ़ रही है.
उसकी पूर्ति अभी नहीं हो पाती है. यह तीन से चार महीने की फसल होती है और इसकी लागत से आमदनी दो से तीन गुनी हो जाती है. अनुदान की बात करें तो 1 एकड़ में 60 हजार तक की लगभग आती है और इसमें 28 हजार तक का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है. इसकी मार्केटिंग के लिए किसान को खुद से मार्केट में अपने फूलों को सप्लाई करना होगा. उद्यान विभाग के जो ब्लॉक और प्रखंड लेवल के अधिकारी होते हैं मार्केटिंग में किसानों को वह मदद कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 19:01 IST