Search
Close this search box.

‘कमांडों’ बनने के लिए, खाए हर रोज घी के लड्डू और 5-7 केले, बंदूक चलाने के लिए अदा ने ली स्पेशल ट्रेनिंग

नई दिल्ली. अदा शर्मा लगातार सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्में कर रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म सुपर-डूपर हिट साबित हुई. इसके बाद उनकी ‘सनफ्लॉवर 2’ आई. अब वह छत्तीसगढ़ की वास्तविक घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘ बस्तर: द नक्सल स्टोरी ‘ लेकर आ रही हैं. यह फिल्म 15 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म को अमरनाथ झा ने लिखा है जबकि इसे सुदीप्तो सेन डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में अदा शर्मा के अलावा राइमा सेन, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा और कई अन्य कलाकार शामिल हैं.

अब फिल्म के रिलीज होने से पहले अदा शर्मा ने खुलासा किया बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में हिट या फ्लॉप होने से उनके ऊपर क्या असर पड़ता है. फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए अदा ने खुलासा किया कि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चले या फिर न चले इस बारे में यदि कोई उन्हें याद नहीं दिलाता है तो वह इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचती हैं. अभिनेत्री ने बताया कि वह एकदम आउट साइडर एक्ट्रेस हैं. ऐसे मे उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है.

अदा ने कहा कि वह एक ऐसी एक्ट्रेस बनीं तो सफलता का स्वाद चख रही है. अभिनेत्री ने कहा कि वह आभारी हैं कि उन्हें ऐसे किरदार निभाने को मिले जिनमें वह अपना दिल, खून और आत्मा लगा सकती हैं. बॉक्स ऑफिस के दबाव के बारे में पूछे जाने पर अदा ने कहा कि बॉक्स ऑफिस उनके हाथ में नहीं है.

हालांकि अदा को उम्मीद है कि ‘बस्तर’ भी ‘द केरला स्टोरी’ जैसा ही जादू करेगी. उनके मुताबिक लोग बस्तर को उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने उनकी पिछली फिल्म को दिया था. इस बीच, अदा ने बताया कि वह अपने किरदार के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया लेकिन उन्हें फिट भी रहना पड़ा. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह हर रोज घी के लड्डू और 5-7 केले खाती थीं. कमांडो की शूटिंग के दौरान उन्होंने बंदूक चलाने का स्पेशल ट्रेनिंग भी की थीं. बस्तर के लिए, उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों के विपरीत बहुत ही रॉ, गंभीर और रियल एक्शन सीखा.

Tags: Adah Sharma, Entertainment news.

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool