कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
चंडीगढ़, 27 अगस्त 2024-हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर रोक लगाने की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका वकील इमान सिंह खारा और वकील दीपिंदर सिंह विरक ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि कंगना ने फिल्म में सिखों का गलत चित्रण किया है। इस संबंध में आने वाले दिनों में जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है. आपको बता दें कि याचिका दायर करने वाले ईमान सिंह खरा डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानसमर्थक सांसद अमृतपाल सिंह के वकील हैं. कंगना की यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल पर आधारित है। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी.