हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे ओपी चौटाला का शनिवार (21 दिसंबर) को सिरसा के तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा, जबकि उनकी पार्थिव देह दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए फार्म हाउस में रखी गई है। उनके शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है और हरी पगड़ी तथा चश्मा भी पहनाया गया है। इस मौके पर उनके दोनों बेटे अजय चौटाला और अभय चौटाला, साथ ही भाई रणजीत चौटाला भी मौजूद हैं।
ओपी चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम में निधन हो गया था। वह 89 वर्ष के थे। उनके निधन के बाद हरियाणा सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। उनकी पार्थिव देह शुक्रवार रात को सिरसा स्थित फार्म हाउस लायी गई थी।
ओपी चौटाला के छोटे बेटे अभय चौटाला ने अपने पिता के निधन पर सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “पिताजी का निधन सिर्फ हमारे परिवार की नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति की व्यक्तिगत क्षति है, जिनके लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनका संघर्ष, उनके आदर्श और उनके विचार हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।”
चौटाला के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान वह टीचर भर्ती घोटाले में फंसे थे, जिसके कारण उन्हें अपने बड़े बेटे अजय चौटाला के साथ 10 साल की सजा भी हुई थी। हालांकि, उन्हें दो साल पहले केंद्र सरकार की सजा माफी योजना के तहत रिहा कर दिया गया था। तिहाड़ जेल में रहते हुए उन्होंने 2017 से 2021 तक 10वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षा पास की थी, जिसे लेकर ‘दसवीं’ फिल्म भी बनी थी, जिसमें ओपी चौटाला का किरदार अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निभाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने ओपी चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके हरियाणा के लिए योगदान को याद किया।