आज के समय में लोगों का इंट्रेस्ट बिजनेस में काफी बढ़ा है. किसी और की मजदूरी करने से अच्छा है कि लोग अपना खुद का बिजनेस चलाकर अपनी मर्जी से काम करे. खुद के बिजनेस में लोग जमकर प्रॉफिट भी कमा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक ग्वाले ने लोगों के साथ अपना बिजनेस शेयर किया. उसने दिखाया कि कैसे वो दो सौ भैंसों का तबेला चलाता है.
वीडियो में शख्स को अपने सुबह की शुरुआत साढ़े तीन बजे करते दिखाया गया. शख्स इतनी सुबह उठने के बाद अपने तबेले की तरफ चला गया. इसके बाद उसने अपने साथियों को उठाया. सबने उठकर भैंस को दुहना शुरू किया. एक बार जब सभी भैंसों को दुह लिया गया, तब इस दूध को लोगों के घर पहुंचाने का काम शुरू किया गया. इसके आगे शख्स ने भैंसों की रूटीन लोगों को दिखाई.
निकला इतना दूध
भैंस का डेयरी फार्म किसानों को काफी प्रॉफिट देता है. शख्स ने दिखाया कि सुबह उठने के बाद सारे भैंसों को दुहा जाता है. डेयरी में निकला दूध एक जगह वर्कर्स को दिया जाता है जो उसे घर-घर पहुंचाने का काम करते हैं. इसके बाद खटाल में भैंसों को नहलाया जाता है.
ऐसा होता है रूटीन
सभी भैंसों को एक लाइन में खड़ा करके नहलाया जाता है. इनके ऊपर पाइप से पानी छिड़का जाता है. एक बार जब सभी भैंसों को नहला दिया जाता है, उसके बाद इन्हें खाने को दिया जाता है. इनके खाने को इनके खड़े होने की जगह पवार पहले ही डाल दिया जाता है. एक बार इनका पेट भर जाता है, उसके बाद इन्हें पानी पिलाया जाता है. लोग दो सौ भैंसों के खटाल को देखकर हैरानी जताई. साथ ही लिखा कि बिना मेहनत पैसे नहीं कमाए जा सकते.
.
Tags: Ajab Gajab, Business, Business news, Trending, Weird news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 15:52 IST