एयर ट्रैवल के खर्चे को करना चाहते हैं कम? यात्रा के दौरान 9 बातें रखें याद, परेशानियां रहेंगी दूर, लग्जरी होगा सफर

हाइलाइट्स

ऐसे ट्रैवल ट्रिक्‍स आपके सफर की कई परेशानियों को दूर रखेंगे. कई सुविधाएं एयरलाइंस देती हैं लेकिन हमें जानकारी नहीं होती.

Airport Hacks Every Traveller Should Know: प्‍लेन में यात्रा करना किसे पसंद नहीं होता, लेकिन जब बात बजट की आती है तो लोग अपने एयर ट्रैवल के खर्चे को कम करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. दरअसल, कई एयरलाइन्‍स कुछ ऐसी सुविधाएं देती हैं, जिसे अधिकतर यात्री नहीं जानते. यही नहीं, एयरपोर्ट पर भी आप कुछ हैक्स को अपनाकर अपनी यात्रा को कम बजट में लग्जरी बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान से एयरपोर्ट हैक्‍स, जो आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं और आप कम खर्च में अपनी यात्रा को आरामदायक बना सकते हैं.

एयरपोर्ट हैक्‍स, जिनकी मदद से सफर होगा आसान (Airport hacks that will make your journey easier)
-अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले हैं तो बेहतर होगा कि आप अपना हेडफोन साथ में रखें. इसकी मदद से आप आराम से स्‍क्रीन पर आ रहे फिल्‍मों को एन्जॉय कर सकेंगे. कई बार एयरलाइन्‍स फ्री में हेडफोन नहीं देतीं और ये कंफर्टेबल भी नहीं होते हैं.

-आप एयरपोर्ट पर जब भी टिकट लें तो टिकट के सीट के अपग्रेडेशन के बार में एक बार जरूर पूछ लें. हो सकता है कि आपको इकोनॉमी क्‍लास के प्राइस में प्रीमियम सीट मिल जाए. हालांकि यह सुविधा हर बार काम नहीं आती, लेकिन कई बार आ भी जाती है.

-अगर आपको एयर टर्बुलेंस पसंद नहीं है और आप इससे घबराते हैं तो बेहतर होगा कि आप सुबह की फ्लाइट्स बुक करें. यह देखा गया है कि दोपहर या बाद के फ्लाइट्स में टर्बुलेंस की समस्‍या अधिक देखने को मिलती है.

-सिक्योरिटी चेकिंग में आसानी रहे इसके लिए बेहतर होगा कि आप प्लास्टिक के ट्रांसपेरेंट जिपलॉक पैकेट में अपने इलेक्ट्रॉनिक चीजों को कैरी करें. इस तरह सिक्‍यूरिटी चेकिंग के दौरान आपको हर चीज बाहर निकालकर दिखाने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें : गर्मी में पहाड़ों पर रहेगी भीड़, जून के लिए बेस्‍ट हैं नॉर्थ-ईस्ट की ये 6 रोमांटिक डेस्‍ट‍िनेशन्‍स, जरूर बनाएं प्‍लान

-लंबी लाइन से बचना है तो आप एक दिन पहले ऑनलाइन चेक-इन जरूर करा लें. यह सुविधा अधिकतम एयरपोर्ट पर हो चुकी है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपको चेक-इन के लिए लंबी कतार में खड़े होने और अपने टर्न का इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ती.

– खाली बोतल साथ में कैरी करें. क्‍योंकि एयरपोर्ट पर पानी की बोतलों की कीमत काफी होती है और आपको बाहर से पानी ले जाना सख्‍त मना होता है. ऐसे में सिक्‍यूरिटी चेक-इन के दौरान आप खाली बोतल कैरी करें और अंदर जाकर रीफिल कर लें.

– अगर साथ में कोई लिक्विड प्रोडक्‍ट या इलेक्ट्रिक डिवाइस कैरी कर रहे हैं तो उसे अपने लगेज में सबसे ऊपर रखें. इस तरह चेकिंग के दौरान खोलकर दिखाने में परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें: समर वेकेशन में फुल फैमिली ट्रिप का है प्‍लान? पहले से कर लें ये 6 तैयारियां, बिना झंझट सफर होगा पूरा

– अक्‍सर देखने को मिलता है कि मंगलवार और बुधवार को टिकट का प्राइस अन्‍य दिनों की तुलना में सस्‍ता होता है. इसलिए बुकिंग के दौरान आप इस बात पर जरूर ध्‍यान दें. वीकेंड पर टिकट महंगे मिलते हैं.

-अगर आपको प्‍लेन में मोशन सिकनेस की परेशानी होती है तो प्‍लेन के आगे के हिस्‍से में सफर करें.

Tags: Air Travel, Lifestyle, Travel

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool