Search
Close this search box.

एक शादी ज‍िसमें मेहमनों से ज्‍यादा होंगे पुल‍िसवाले, गेस्‍ट ल‍िस्‍ट से लेकर खाने के मेन्‍यू तक पर नजर, क्‍यों इतने खास है दूल्‍हा-दुल्‍हन?

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी की तारीख के सामने आते ही अब दिल्ली पुलिस ने बिंदापुर इलाके के बैंक्वेट हॉल के आसपास और भीतर सुरक्षा का जायजा लेना शुरू कर दिया है. बैंक्वेट हॉल के आसपास रहने वाले और शादी में आने वाले गेस्ट की सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है, हालांकि बैंक्‍वेट हॉल के बाहर और अंदर काफी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिन्हें चेक किया गया है ताकि सभी की फुटेज हासिल हो सके.

गैंगस्टर्स की शादी में कितने लोग शामिल होंगे यह कोर्ट के आदेश से तय हुआ है लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी शादी के मेहमानों से ज्यादा होगी. पुलिस को डर है कि कही विरोधी गैंग इस अवसर पर कोई गड़बड़ न कर दे या फिर काला जठेड़ी ही पुलिस को चकमा देने की फिराक में न हो. लिहाजा पुलिस को आसपास के घरों और बैंक्विट हॉल के अंदर भी मौजूद रहना होगा. इसीलिए दिल्ली पुलिस के लोकल स्टाफ के साथ स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें भी आसपास मौजूद रहेंगी.

ये भी पढ़ें; ट‍िक-ट‍िक करने वाला टाइम बम…. शादी को लेकर हाईकोर्ट ने कही यह बड़ी बात

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में गैंगस्टर आनंदपाल की तूती बोलती थी जिसके जाने के बाद उसकी खासमखास अनुराधा यानि मैडम मिंज ने उसके साम्राज्य को आगे बढ़ाया तो क्या अब राजस्थान में भी काला जठेड़ी अपने साम्राज्य को बढ़ाएगा. वैसे तो गैंगस्टर्स के अपने अपने ग्रुप बंट चुके हैं कि कौन किसे सपोर्ट करेगा, लेकिन जेल में बंद गैंगस्टर्स अपनी शादी के लिए अचानक कानूनी दांवपेंचों का सहारा भी लेने लगे हैं क्योंकि भविष्य में परिवार दिखाकर पैरोल मिलने में आसानी रहे. फिर परिवार दिखाकर सजा में नरमी मिल सके.

सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर आनंदपाल की खासमखास अनुराधा के साथ काला जठेड़ी की शादी पर कोर्ट ने मुहर लगा दी, लेकिन एजेंसियों के लिए ये चौंकाने वाला फैसला है. पुलिस सूत्रों का मानना है कि दिल्ली, हरियाणा के बाद अब राजस्थान भी काला का साम्राज्य बन जाएगा. वहीं तिहाड़ जेल में टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने वाला योगेश टुंडा भी शादी करने जा रहा है. काला जठेड़ी की देखादेखी टुंडा भी अपनी शादी के लिए कोर्ट से समय मांग चुका है. अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि योगेश टुंडा की शादी किसके साथ हो रही है, लेकिन पुलिस की नजर उसकी शादी पर भी है.

ये भी पढ़ें: CJI चंद्रचूड़ के सामने प्रशांत भूषण की दलील, हमें भी सुना जाए, सुप्रीम कोर्ट ने कहा…

दरअसल जेल की सलाखों के पीछे रहने वालों को माननीय न्यायालय के आदेश के बाद कई तरह की सुविधाएं मिलने की मुहिम शुरू हुई, जिसमें कई जगह पर शादी शुदा कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं कैदियों को भी चौंका रही है और ये मौका अब कोई छोड़ना नहीं चाहता है.

Tags: Crime News, Delhi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool