चाय की चुस्कियों के दीवाने दुनियाभर में है. ऐसे में उदयपुर शहर की बात की जाए तो उदयपुर में एक चाय की थड़ी ऐसी है जिसकी चाही की चुस्कियों के देसी विदेशी पर्यटक के साथ सेलिब्रिटीज भी दीवाने हैं. हम बात कर रहे हैं उदयपुर की सहेलियों को बाड़ी स्थित पंडित जी लेमन टी की. इस चाय की चुस्कियां लेने के लिए आम से लेकर खास तक सभी लोग पहुंचते हैं.
टूर गाइड ओम सिंह राठौर ने बताया कि उदयपुर आने वाले पर्यटक “लेमन टी” के खास दीवाने होते है. पर्यटकों का कहना होता है कि पहले उन्हें लेमन टी का टेस्ट कराया जाए. उसके बाद ही वह उदयपुर शहर के पर्यटक स्थलों को घूमेंगे. पंडित जी लेमन टी का स्वाद चखने के बाद जब पर्यटक दूसरी बार उदयपुर आता है.तो सबसे पहले यही आना पसंद करते है. उनका कहना होता है यह चाय उनके सफर की सारी थकान उतार देती है.वही स्ट्रेस को भी कम करती है.
बड़े ही प्रेम पिलाते प्रेमपुरी जी लेमन टी
पंडित जी लेमन टी के संचालक प्रेम पुरी जी ने बताया कि वह 30 सालो से भी अधिक समय से यह थड़ी लगाई हुए है. साल भर उनके यहां सिर्फ चाय मिलती है.इनके यह दूध और लेमन टी दोनो ही चाय की चुस्कियों का स्वाद लेने के लिए पर्यटक पहुंचते है.घर के बने खास मसालों का प्रयोग करते है. वहीं अगर कीमत की बात की जाओ तो 20 रुपए की कुल्हड़ चाय के कप और 10 रुपए डिस्पोसिबल की कीमत रहती है.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 14:45 IST