‘उड़ारियां’ में आया 15 साल का लीप! नई एक्ट्रेस की हुई एंट्री, बोलीं- ‘दबाव में काम करना पसंद नहीं…’

नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ‘उड़ारियां’ में 15 साल का लीप आया है. ऐसे में मेकर्स ने नए कलाकारों को कास्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस सिमरन खन्ना शामिल हो गई हैं. वह शो में आसमा का किरदार निभा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह शूटिंग के दौरान किस तरह अपने डेली रूटीन को फॉलो करती हैं.

सिमरन ने कहा, ‘शूटिंग के पहले दिन मैं सेट और टीम को समझती हूं और खुद को इसके लिए समय देती हूं. मुझे दबाव में काम करना अच्छा नहीं लगता. मुझे अपना काम पसंद है, लेकिन जब दबाव हो, तो कोई भी अच्छे से काम नहीं कर सकता. मेरे लिए वाइब्स बहुत मायने रखते हैं. इसलिए मैं अपनी वाइब बनाती हूं. मैं अपने आस-पास के लोगों के साथ घुलने-मिलने में यकीन करती हूं. मैं रोजाना पूजा-पाठ करती हूं और काम में पूरा मन लगाती हूं.’

30 मई से प्रसारित होंगे नए एपिसोड
एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं, ‘मैं अपनी डेली रूटीन में स्किनकेयर का खास ध्यान रखती हूं. घरेलू कामों में भी खुद को बिजी रखती हूं. मैं नहीं चाहती कि यह आम दिन हो. मैं अपने शॉट्स के बीच में मौज-मस्ती करने के लिए अपने ट्विस्ट और टर्न जोड़ती रहती हूं.’ नए एपिसोड 30 मई से प्रसारित होंगे. शो में अविनेश रेखी सरब, अदिति भगत हनिया और श्रेया जैन मेहर लीड रोल में नजर आएंगे.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लोकप्रिय हुई थीं सिमरन खन्ना
सिमरन खन्ना टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आयी थीं. इसमें उन्होंने गायत्री गोयनका उर्फ गायू का किरदार निभाया था. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से टीवी दर्शकों का दिल जीत लिया था. उनके इस किरदार को खूब सराहना मिली.  इसके अलावा, सिमरन खन्ना ‘परमावतार श्रीकृष्ण’, ‘उड़ान सपनों की’ और ‘कृष्णाबेन खाकरावाला’ जैसे सीरियलों में नजर आ चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं.

Tags: Tv actresses, Tv show

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
10:13