उज्जैन में बदली जाएंगी महाकाल लोक की मूर्तियां, 106 प्रतिमाओं पर इतना होगा खर्च, सरकार ने क्यों लिया ये फैसला

उज्जैन. उज्जैन बाबा महाकाल के मंदिर के पास 11 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया था. इसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था. वहीं महाकाल लोक में लगीं सप्त ऋषियों की प्रतिमाएं तेज अधितूफां के कारण गिर गई थी. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई मूर्ति लगाने के लिए कहा था और इसके बाद नई मूर्ति लगी भी थी. अब राजस्थान के बंसी पर्वत के पत्थर से सप्त ऋषियों मूर्ति बनाई जा रही है. अब इन प्रतिमाओं को बदलने के लिए नई मूर्तियों पर काम शुरू हो गया है. ये प्रतिमाएं ओडीशा के कलाकार बना रहे हैं और हरिफाटक ब्रिज के पास हाटबाजार में कलाकार 8 नई मूर्तियां बना रहे है. पहले फेज में सप्त ऋषियों की और एक भगवान शिव की मुर्ति बनाई जाएगी, उसके बाद धीरे-धीरे सभी मूर्तियों को बदल दिया जाएगा. नई मूर्तियों पर करीब 25 से 30 लाख रुपए खर्च होने की संभावना है. महाकाल लोक में लगी 106 मूर्ति है.

महाकाल के लोकार्पण के कुछ ही महीनों बाद यहां तेज आंधी तूफान आई थी, इस तूफान में यहां लगीं सप्त ऋषियों की मूर्तियां जमीन पर गिरकर टूट गई थीं. इस मुद्दे पर जबरदस्त राजनीति हुई थी. इस हादसे के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई मूर्तियां लगाने का आदेश दिया था. जानकारी के मुताबिक, नई मूर्तियां पत्थर को तराशकर बनाई जा रही है. बता दें, महाकाल लोक में 11 करोड़ रुपये की लागत से 106 मूर्तियां लगाई गई हैं. ये एफआरपी फाइबर रीइंफोर्स प्लास्टिक की बनाई गई हैं.

क्‍या सच में इतनी गर्मी है कि धूप में तल सकते हैं पूड़ी, रेत में सेंक सकते पापड़, एक्‍सपर्ट ने बताई वायरल वीडियो की सच्‍चाई

उज्जैन महाकाल लोक में लगी इन मूर्तियों की ऊंचाई 10 से 25 फीट तक है. 1 मूर्ति 11 लाख रुपये कीमत की है. इनकी उम्र 10 साल बताई जा रही है. इन मूर्तियों को गुजरात, ओडीशा और राजस्थान के कलाकारों ने बनाया था. उन्होंने इन मूर्तियों को 5 साल में बनाया था. कलाकारों ने बताया कि नई मूर्तियां बंशी पहाड़पुर के पत्थर से बनाई जाएंगी. हर मूर्ति 15 फीट ऊंची होगी. एक मूर्ति पर 25 से 30 लाख रुपये का खर्च आएगा. इस तरह 106 मूर्तियों पर 30 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.

Tags: Mahakaleshwar temple, Mp news, Ujjain news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool