आदित्य आनंद/गोड्डा. महाशिवरात्रि नजदीक है. तमाम शिवालयों से शिव बारात निकालने की तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, महागामा के दुर्गा मंदिर में तकरीबन 200 वर्ष पुराने शिव मंदिर से भी शिव बारात निकालने की परंपरा पुरानी है. यहां आसपास के पूरे इलाके में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-नगाड़ा और मांदर शहनाई बजाते हुए हर घर में निमंत्रण दिया जाता है. 48 घंटे का अखंड संकीर्तन भी कराया जाता है.
कार्यक्रम अध्यक्ष नपेंद्र चौधरी ने बताया कि तकरीबन 200 वर्षों से इस मंदिर की स्थापना महागामा दुर्गा मंदिर में हुई है. यहां महाशिवरात्रि में बाबा भोलेनाथ की शादी धूमधाम से होती है. आयोजन ऐसे किया जाता है, जैसे कोई अपने इकलौते बेटे की शादी करता हो. इस बार 8 मार्च को महाशिवरात्रि का आमंत्रण भी गांव के हर एक घर में पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ दिया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि निमंत्रण के दिन से वे सात्विक भोजन करना शुरू कर दें. खाने में लहसुन-प्याज का भी सेवन न करें.
निकाली जाएगी भव्य झांकी
महाशिवरात्रि को लेकर इस मंदिर में 7 मार्च से ही हल्दी कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 8 मार्च को काल भैरव की पूजा के लिए काल भैरव का विशेष शस्त्र उज्जैन महाकालेश्वर से मंगाया गया है. महाशिवरात्रि के दिन से हरि राम संकीर्तन की शुरुआत होगी और बंगाल से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम के साथ भगवान भोलेनाथ की शादी की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी.
.
Tags: Godda news, Local18, Mahashivratri
FIRST PUBLISHED : March 6, 2024, 19:27 IST