Search
Close this search box.

इस आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाएगी पुलिस, जानिये क्या है मामला -AIMIM state secretary Abdul Salam alias Aslam Mukhiya murder case bulldozer will run on accused Mahtab Alam alias Lal Babu luxurious house – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

फरार अपराधी के घर डुगडुगी बजाकर पुलिस ने इश्तेहार कराया तामिला.
12 फरवरी को गोली मारकर हुई थी अब्दुल सलाम उर्फ असलम की हत्या.
AIMIM के प्रदेश सचिव की हत्यारोपी के मकान पर चलेगा बुलडोजर.

गोपालगंज. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गत फरवरी महीने में गोली मारकर हत्या हत्या कर दी गई थी. अब इस मामले में फरार अभियुक्त महताब आलम उर्फ लाल बाबू के घर की पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी. बुधवार को पुलिस ने डुगडुगी बजाकर फरार आरोपी के घर पर इश्तेहार चश्पाया और सरेंडर करने की चेतावनी दी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि आरोपी को सरेंडर करना होगा, नहीं तो पुलिस संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना की रात वे बाइक से थावे जंक्शन पर लखनऊ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा एसआइ नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी.टी (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया गया. तकिया याकूब निवासी मृतक के बेटे अनस सलाम के बयान पर सात नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अभी भी तीन नामजद अभियुक्त और शूटर फरार हैं.

अबतक जेल जा चुके हैं ये चार नामजद अभियुक्त
अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या के मामले में नगर थाने की पुलिस और एसआइटी ने अबतक चार नामजद अभियुक्तों को जेल भेजा है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले फिरोज आलम, मोहम्मद अद्द और मोहम्मद शकुर शामिल है, जबकि तकिया याकूब गांव के फहीम उर्फ सद्दाम ने न्यायालय में सरेंडर किया है. लेकिन, अभियुक्त महताब आलम उर्फ लाल बाबू अब भी फरार है. अगर वह सरेंडर नहीं करता है तो गोपालगंज पुलिस उसके घर को कुर्क करने पहुंचेगी, और हो सके तो उसके आलीशान घर पर बुलडोजर भी चला सकती है.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool