सोनीपत: ब्यूटी और मेकअप एक बहुत ही आकर्षक और बड़ा करियर प्लेटफॉर्म है. आज देश में हजारों महिलाएं हैं जो ब्यूटीशियन के तौर पर अपना करियर चला रही हैं. एकमात्र करियर स्ट्रीम, जिसमें उच्च प्रतिस्पर्धा के बाद भी करियर की अपार संभावनाएं हैं. हर साल हजारों महिलाएं इस पार्लर कोर्स में दाखिला लेती हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या उनके मार्गदर्शन से उन्हें सही दिशा मिल रही है? ऐसे कई प्लेटफॉर्म हैं जो ब्यूटी और मेकअप कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं. आइए जानते हैं कि कैसे हम अच्छे ब्यूटीशियन बनकर अपना सैलून या ब्यूटी पार्लर शुरू कर सकते हैं. वो भी बिल्कुल फ्री में…..
ब्यूटी पार्लर संचालिका पायल गुप्ता का कहना है कि महिलाओं को मुफ्त में ब्यूटी पार्लर सीखाकर वह महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है. जिससे भविष्य में उनके पास ऐसी कला रहे ताकि उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि अगर कोई महिला ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना चाहती है, तो उसके लिए उस महिला को हजारों रुपये प्रति महीना खर्च फीस के रूप में खर्च करना होता है. इस कोर्स को सीखने में महिलाओं को 6 से 12 महीने का समय लगना आम बात है. इसमें उस महिला के हजारों रुपए फीस के रूप में खर्च हो जाते हैं, लेकिन सोनीपत में एक महिला ऐसी भी हैं, जो ब्यूटी पार्लर के इस कोर्स को मुफ्त में सिखा रही हैं.
200 महिलाओं ने सीखा फ्री में काम
आपके पास अगर कोई हुनर है तो आप उस हुनर के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकते हैं, लेकिन रोहतक जिले की मूल निवासी पायल गुप्ता ने सोनीपत में आकर करीब 200 महिलाओं को मुफ्त में ब्यूटी पार्लर सिखा कर यह साबित कर दिया कि ज्ञान हमेशा बांटने से ही बढ़ता है, जिसका कोई मूल्य नहीं होता.
फ्री में पार्लर सिखाने की वजह
पायल ने बताया कि करीब 15 साल पहले उनके पिता का निधन हुआ था. उस समय वह 9वीं कक्षा में पढ़ती थी. पायल अपने घर में सबसे बड़ी थी जिसकी वजह से उसके सर पर जिम्मेदारी बढ़ गई थी. उसके 1 साल बाद ही पायल का परिवार आर्थिक स्थिति से जूझ रहा था. तब उसने निर्णय लिया कि वह ऐसा काम करेगी, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो. साथ ही उन्हें किसी भी आर्थिक स्थिति का सामना न करना पड़े.
.
Tags: Haryana news, Latest hindi news, Local18, Sonipat news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 17:42 IST