रांची: अभी हाल ही में रांची रेलवे स्टेशन में मामले देखने को मिले है. जहां पर एक व्यक्ति का मोबाइल चोर ने चोरी की. फिर उस फोन को अनलॉक कर यूपीआई के जरिए अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर लिए. इस तरह के फ्रॉड आए दिन देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में अगर आपके साथ भी इस तरह की घटना हो तो साइबर एक्सपर्ट बता रहे हैं ऐसे में फॉरेन क्या किया जाना चाहिए.
झारखंड की राजधानी रांची स्थित साइबर पीस कंपनी के ऑनर व साइबर एक्सपर्ट विनीत ने लोकल 18 से खास बातचीत की. अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो ऐसे कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है. जिसके प्रयोग से आप अपने फोन को चोरों के लिए खाली डिब्बा बना सकते हैं. इसके बाद आपके बैंक बैलेंस और आपके हाइली कॉन्फिडेंशियल डाटा तो कोई मिसयूज नहीं कर पाएगा.
इस तरह सुरक्षित रखें अपने फोन को
साइबर एक्सपर्ट विनीत बताते हैं सबसे पहले तो अगर आपका ई-वॉलेट या फिर मनी ऐप है, तो उसका सिक्योरिटी पासवर्ड अनेबल कर दें. कई बार तो लोग बिना सिक्योरिटी पासवर्ड के ही ऐप इस्तेमाल करते हैं जो काफी खतरनाक होता है. वहीं पासवर्ड 1234 जैसे नहीं रखें, बल्कि थोड़ा लंबा और स्ट्रांग रखें.
फोन चोरी हो जाने के बाद सबसे पहले बैंक अथॉरिटी को इसकी जानकारी दें. हमेशा अपने फोन में ऑफिशियल बैंक नंबर रखें. जिनसे आपका लगातार संपर्क होता हो. वह आपके अकाउंट को फौरन ब्लॉक कर देंगे. जिससे मनी ट्रांसफर नहीं हो पाएगा.
इसके अलावा एप्पल का आईफोन या एंड्रॉयड है तो फाइंड माय फोन करके एक फीचर आता है. जिसके जरिए आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं. ट्रैक ही नहीं बल्कि उस फोन के अंदर सेंसेटिव डाटा को डिलीट भी कर सकते हैं.
फोन को खुद कर सकते हैं ब्लॉक
वहीं, अगर यह संभव नहीं हो पा रहा है तो फौरन आप सरकार की वेबसाइट ceir.gov.in में जाकर अपने फोन को खुद ही ब्लॉक कर सकते हैं. इसके बाद आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी कर सकते हैं और रिपोर्ट की एक कॉपी लेकर आपको अपने सर्विस प्रोवाइडर ऑफिस में जाना होगा. वहां से भी आपके फोन आसानी से ट्रैक हो जाएंगे और आपका डाटा भी सुरक्षित रहेगा.
Tags: Cyber Knowledge, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 20:16 IST