Search
Close this search box.

आधी रात को घर के अंदर से आई अजीब आवाज, उठकर देखा तो भागता दिखा युवक, फिर..

(रिपोर्टः कुलदीप चौहान) देहरादून. देहरादून पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए बड़ा खुलासा किया है. बीते दिनों आसन नदी के पास बना शमशान घाट के पास एक अज्ञात युवक के शव मिला था. अब उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो की तलाश जारी है. पुलिस की छानबीन में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

देहरादून के सेलाकुई थाना इलाके में बीते 21 जनवरी युवक की हत्या मामला सामने आया था. अज्ञात युवक का संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. पुलिस की जांच के बाद शव की पहचान इमरान के रूप में की थी. इसके बाद से ही पुलिस छानबीन में लग गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक के साथ जमकर मारपीट की गई थी. जिससे कि उसकी मौत हो गई. ऐसे में पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी थी.

देश की एकमात्र नदी, जिसकी होती है प्रत्यक्ष परिक्रमा, जानिए कहां है ये नदी

चोरी की नीयत से घुसा था मृतक
पुलिस की तफतीश में पता चला कि युवक इमरान विकासनगर के ईदगाह के पास रहने वाले साजिद नाम के युवक के घर में चोरी की नीयत से घुसा था. तभी रात के वक्त घर में आवाज आने पर साजिद की नींद खुल गई. जैसे ही देखा तो इमरान भागता हुआ दिखा. उसे साजिद के परिवार वालों ने मिलकर पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि वह चोरी की नीयत से घर में घुसा था. इसके बाद जमकर मारपीट कर दी.

आधी रात को घर के अंदर से आई अजीब आवाज, उठकर देखा तो भागता दिखा युवक, फिर..

अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
लोगों ने उसके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट कर दी कि वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद भी वे नहीं रुके और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए आसन नदी के पीछ बने शमशान घाट पर ले जाकर फेंक दिया था. अब पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अन्य की तलाश की जा रही है.

Tags: Dehradun news, Dehradun News Today, Uttarakhand news

]

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool