दिल्ली. हाथों और पैरों की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए ज्यादातर बड़े घर की महिलाएं मैनीक्योर और पेडीक्योर की मदद लेती हैं. वही जो लोग मिडिल क्लास है होते है वो लोग इसे करवाने में कई बार सोचते हैं कि क्या यह करवाना सही रहेगा कि नहीं या इससे कोई स्किन में प्रॉब्लम तो नहीं होगा. ऐसे कई सवाल लड़कियों के दिमाग में चलते हैं, तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के एक्सपर्ट से बात करके बताएंगे की मैनीक्योर का पेडीक्योर के क्या फायदे हैं.
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ नेहा खुराना MBBS और MD हैं. उन्होंने लोकल 18 को बताया कि वह 12 साल से ऊपर लोगों के स्क्रीन से जुड़ी समस्याओं का इलाज कर रही है. उन्होंने बताया कि कॉलेज स्टूडेंट से लेकर घर में काम करने वाली महिलाएं सभी को मैनीक्योर-पेडीक्योर करवाना चाहिए. इससे हाथ पैरों के स्किन काफी हेल्दी रहते हैं. वही जो लोग पार्लर में जाकर नहीं करवा सकते. वह इन्हें कुछ टिप्स को फॉलो करके घर में भी कर सकती हैं.
जाने मैनीक्योर और पेडीक्योर के फायदे
डॉ नेहा खुराना की सभी महिलाओं को गर्मी के दिन में मैनीक्योर पेडीक्योर करवाना चाहिए, इसे करवाने से प्रदूषण के और सन टैनिंग के कारण जो आपके हाथ में गंदगी जमी रहती है इससे सब साफ हो जाती है. वही इस ट्रीटमेंट से हमारे शरीर के डेड सेल्स को हटाकर बैक्टीरिया को दूर रखता है, जो इंफेक्शन होने के खतरे से बचाता है. बता दे की मैनिक्योर और पेडिक्योर आपके नाखून को टूटने से बचाने का भी काम करता है. इसके अलावा जिन लड़कियों के जूते पहनने से पैरों में हाइजीन बने रहते हैं और बैक्टीरिया जम जाते हैं जिस वजह से वह बहुत स्मेल करते हैं अगर वह लोग पेडीक्योर करने हैं तो उनकी पैरों की बदबू को दूर करने का भी काम करता है.
अगर आप अपने हाथ पैरों को ऐसे ही छोड़ देते हो तो आपकी उंगलियों में मैल जमने लगता है. इसीलिए आप महीने में 15 दिन या 1 महीने के गैप पर मैनीक्योर पेडीक्योर करवाया करें, क्योंकि हल्के गर्म पानी में 15-20 मिनट तक हाथों और पैरों को रखकर रिलैक्स किया जाता है जो आपको बॉडी को रिलीफ देने के साथ आपके हाथ पैर की बैक्टीरिया को भी दूर करने का भी काम करता है.
Tags: Health News, Local18
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 14:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.