अयोध्या में शीघ्र बनेगा महाराष्ट्र का अतिथि भवन…उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा

अयोध्या: मंदिर और मूर्तियों के शहर अयोध्या में जब से राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था तब से निरंतर अयोध्या की तस्वीर बदल रही है . बीते 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हो चुके हैं . प्रभु राम के भव्य महल में विराजमान होने के बाद पूरे देश दुनिया की निगाहें धर्मनगरी अयोध्या पर टिक गई .एक तरफ पूरे देश-दुनिया के राम भक्त रामलला के दर्शन कर रहे हैं तो दूसरी पूरे आम से खास लोग अयोध्या में अपना आशियाना बनाना चाह रहे हैं .शायद यही वजह है कि विभिन्न राज्यों का अतिथि भवन अब धर्म नगरी अयोध्या में जल्द बनाकर तैयार होगा.

देश के सभी राज्य उत्तर प्रदेश की सरकार से अयोध्या में अपना अतिथि ग्रह बनाने के लिए जमीन की मांग भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि उत्तराखंड देश का राज्य पहला राज्य है जिसने अयोध्या में जमीन की रजिस्ट्री भी करवा ली है और जल्द ही अब अयोध्या में उत्तराखंड राज्य का अपना अतिथि गृह बनकर तैयार हो जाएगा . उत्तराखंड के बाद अब जल्द ही अयोध्या में महाराष्ट्र अतिथि भवन भी बनकर तैयार होगा .

देवेन्द्र फड़नवीस ने किए रामलला के दर्शन
आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने प्रभु राम के दरबार में हाजिरी लगाई और रामलला से आशीर्वाद मांगा. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब जल्द ही अयोध्या में महाराष्ट्र का भी अतिथि गृह बनेगा. इसका मूर्त रूप भी अब जल्द ही देखने को मिलेगा. रामलला के दर्शन करने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या आकर मेरा जीवन धन्य हो गया.

.

FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 21:06 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool