ऐपल आईफोन का इंतज़ार सभी को रहता है. भले हर कोई इसे नहीं खरीद पाता है लेकिन इसका क्रेज तो बहुत लोगों में रहता है कि आखिर इस बार ऐपल क्या नया करने वाली है या फिर इस कितने लाख तक इसकी कीमत जाएगी. अगर आप भी नए आईफोन फैन हैं तो बता दें कि इस साल कंपनी आईफोन 16 सीरीज़ की पेशकश करेगी. आईफोन 12 सीरीज़ के बाद कंपनी के सभी आईफोन का डिज़ाइन लगभग एक ही तरह रखा गया है और सिर्फ कैमरे के लेंस को इधर-उधर कर दिया गया है. लेकिन इस बार आईफोन 16 में बड़ा बदलाव होने वाला है.
लीक्सटर माजिन बू (Majin Bu) द्वारा लीक रिपोर्ट से मालूम हुआ है कि आईफोन 16 प्रो में नया कैमरा मॉड्यूल होगा. जानकारी देने के साथ-साथ कंपनी ने इस फोन के कैमरे की फोटो भी दिखाई है.
ये भी पढ़ें- बिजली बिल कम करने के लिए काम आएंगे ये 5 उपाय, आज से कर लें शुरू, आधा आएगा बिल!
ऐपल हब अकाउंट ने X प्लैटफॉर्म पर लिखा, ‘ऐपल नए आईफोन 16 प्रो के लिए रैडिकल कैमरा डिज़ाइन की टेस्टिंग कर रहा है.’ हालांकि ऐपल ने ऑफिशियल तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और इंटरनेट यूज़र्स भी इस डिज़ाइन को खास पसंद नहीं कर रहे हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो इस नए डिज़ाइन को देख कर ‘Wow’ कह रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस नए आईफोन कैमरा डिज़ाइन को देख कर लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
Photo Credit: AppleHub/X.
इसके अलावा और भी Naver नाम के यूज़र ने मैकरूमर्स के हवाले से ये जानकारी दी है कि आईफोन 16 प्रो मैक्स में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी जाएगी. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन 16 प्रो मैक्स में Apple A18 बायोनिक चिपसेट होगा और ये 8जीबी की रैम के साथ आएगा.
मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 प्रो में 6.27 इंच का और मैक्स मॉडल में 6.86 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है.
मालूम चला है कि दिग्गज कंपनी इस बार अपने नए आईफोन 16 में कैप्चर बटन पेश करेगी. जैसा कि नाम से ही मालूम चल रहा है ये बटन खासतौर पर फोटो और वीडियो लेने के लिए होगा. पिछले महीने ब्लूमबर्ग के मार्क गरमैन ने कंफर्म किया था कि ये बटन खासतौर पर वीडियो लेने के लिए होगा.
.
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 11:19 IST