हजारीबाग. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जिला निर्वाचन विभाग विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गया है. विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग हजारीबाग जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है. इसके लिए निर्वाचन विभाग के द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
इस संबंध में हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि आने वाले 2 महीने में हजारीबाग में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके नए मतदाताओं को सूची से जोड़ा जाएगा साथ ही पुराने मतदाताओं की समस्याओं का निवारण किया जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 25 जून से की जाएगी जो 24 जुलाई तक चलेगा. इसमें बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर सत्यापन किया जाएगा.
प्रपत्र-6 के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा. वहीं, पुरानी मतदाता सूची में शुद्धिकरण किया जाएगा. साथ ही ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ को रंगीन में बदला जाएगा. 25 जुलाई मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा. वहीं, दावा और आपत्ति 25 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक किया जाएगा.
20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. इसके अलावा इस बार मतदान के पुनः अवस्थिकरण के लिए काम किया जाएगा. ऐसे बूथ जहां 1400 से अधिक मतदाता हैं, वहां बूथ केंद्र बनाए जाएंगे. इसके अलावा, शहरी क्षेत्र में 500 या 500 से अधिक मतदाताओं वाले बिल्डिंग या हाउसिंग सोसाइटी में नए मतदाता केंद्र बनाए जाएंगे.
चार स्पेशल कैंपेन
पुनरीक्षण कार्यक्रम में चार स्पेशल कैंपेन चलाए जाएंगे, जिसमें 29 जुलाई को ट्राइबल ग्रुप और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह के लोगों को कैंपेन के माध्यम से मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा. वहीं, 30 जुलाई को बसेरा और आश्रय घर में रहने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा. 31 जुलाई को दिव्यांगजनों को मतदाता सूची जोड़ा जाएगा. वहीं, अंत में 2 अगस्त को थर्ड जेंडर और सेक्स वर्कर को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए स्पेशल कार्यक्रम चलाया जाएगा.
Tags: Hazaribagh news, Local18, Voter ID Card
FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 19:50 IST