सीतामढ़ी : आगामी लोकसभा चुनाव मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से एक तरफ जहां जिला प्रशासन हर कवायद कर रही है. तो वही, व्यवसायी भी इसमें पीछे नहीं है. दरअसल, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और जिला प्रशासन का सहयोग करने के उद्देश्य से एक रेस्टोरेंट व्यवसायी ने अहम पहल की है. रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा बताया गया की मतदान आगामी 25 मई को शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए ऑफर लेकर आए हैं. जो भी मतदाता मतदान के बाद उनके होटल में आएंगें तो उन्हें खाने पीने की चीज पर भारी छूट दी जाएगी. इसके लिए उन्हें क्या करना होगा वो जान लें.
बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र के रीगा मिल चौक और शिवहर जीरो माइल पर अतिथि फैमली रेस्टोरेंट है. यहां के संचालक गुलशन कुमार मिठ्ठू वोट देने वालों के लिए बंपर ऑफर दे रहे हैं. इसके प्रोपराइटर गुलशन कुमार मिठ्ठू ने बताया की जो भी लोग मतदान का प्रयोग करके आएंगे. उन्हें हमारे होटल में 25%प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा. यह ऑफर सिर्फ मतदाताओं के लिए लागू है. बताया कि इसके लिए उन्हें मतदाता को अपने उंगली पर स्याही का निशान दिखाना होगा. इसके बाद पूरी ऑफर का वह लाभ उठा सकते है.
रेस्टोरेंट के संचालक गुलशन कुमार मिट्ठू ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एवं मतदाता को जागरूक करने के लिए यह छूट की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि 25 मई को मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदाता को स्याही लगी उंगली दिखानी पड़ेगी. इसके बाद उसे 25% की छूट दी जाएगी. बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह की पहल की जा रही है. इस ऑफर की जानकारी देने के लिए मतदान के तीन दिन पूर्व से ही इसकी पंपलेट के माध्यम से लोगो को जानकारी दी गई है.
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 17:12 IST