बिलासपुर के माता मंदिर के पुजारी अश्वनी तिवारी लोकल18 को बताते हैं कि वनदेवी के मंदिर में पांच पत्थर चढ़ाने की अनोखी प्रथा यहां सदियों से चली आ रही है. इस मंदिर में भक्त फूल, माला और पूजन सामग्री लेकर नहीं आते हैं.
अनोखा मंदिर! 5 पत्थर चढ़ाकर पूरी होती है मनोकामना, सदियों पुरानी है मान्यता
और पढ़ें
- विज्ञापन