अनुपम खेर को शपथ ग्रहण समारोह का मिला निमंत्रण, पीएम मोदी को खास अंदाज में दी बधाई, बोले-‘आज शाम डायलॉग…’

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में देशभर की मशहूर हस्तियों को शामिल होने का न्योता मिला है. वे तमाम शख्सियतों की मौजूदगी में रविवार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. अनुपम खेर को तीसरी बार उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर निमंत्रण की कॉपी साझा करके अपना रोमांच जताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

अनुपम खेर ने निमंत्रण की तस्वीर साझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास ही है. परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री एक ही है. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…. जय हो! जय हिन्द!’ एक्टर की पोस्ट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.

प्रधानमंत्री मोदी को अनुपम खेर ने दी बधाई
अनुपम की पोस्ट पर तमाम लोग ‘जय श्री राम’ लिखकर प्रधानमंत्री मोदी को नए कार्यकाल की बधाई दे रहे हैं, हालांकि कुछ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भिन्न हैं. एक यूजर लिखता है, ‘भारत का नागरिक तो मैं भी हूं, पर मेरे पास तो नहीं आया निमंत्रण. असली कारण बताओ अनुपम सर.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जय हो भारत भाग्य विधाता. विश्व वंदे भारत विकसित सुरक्षित आधुनिक रुप में हर क्षेत्र में अगले पाच वर्षों मे विस्तार करेगा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘चौथे शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार हो जाएं. 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे.’

तीसरी बार सरकार बनाएगी NDA
एनडीए नरेंद्र मोदी के लीडरशिप में तीसरी बार केंद्र में सरकार बनने जा रही है. बता दें कि अनुपम खेर एक्टर होने के अलावा एक फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं. उन्होंने ज्यादातर हिंदी फिल्मों में काम किया है. वे भारतीय सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने दर्जनों हिंदी फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं. एक्टर ने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा आठ फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए हैं. अनुपम खेर को सिनेमा और आर्ट में उनके खास योगदान के लिए भारत सरकार ने 2004 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से नवाजा था.

FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 19:11 IST

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool