02
सबसे पहले बात करते हैं साल 2007 में आई ‘लाइफ इन मेट्रो’ की. फिल्म को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया. इसमें केके मेनन, शिल्पा शेट्टी, शाइनी आहूजा, कंगना रनौत, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, धर्मेंद्र-नफीसा अली और शरमन जोशी कलाकार रहे. फिल्म में एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर और रोमांटिक लव स्टोरी को डील किया गया. यह हिट फिल्म हुई थी.