गाजियाबाद. गाजियाबाद पुलिस ने चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 1.97 करोड़ रुपये भी बरामद किए. तीनों आरोपियों को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर चोरी की घटना का खुलासा किया गया.
दरअसल, पुलिस को 9 फरवरी को सूचना मिली कि अजनारा मार्केट क्रॉसिंग रिपब्लिक के एक फ्लैट का गेट खुला हुआ है. वहां पर एक बैग में 12.9 लाख रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने उस फ्लैट के मालिक के बारे में पूछताछ शुरू की. इसी बीच, फ्लैट मालिक खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच गया और अपने घर में हुई 22 लाख रुपये और ज्वेलरी चोरी होने की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो जानकारी मिली कि किराए पर रहने वाले दो लड़कों ने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि पीड़ित व्यापारी के ऑफिस में ही अतुल पांडे और अरुण कुमार काम किया करते थे. इन लोगों को पता था कि मकान में पैसे का लेनदेन होता है. दोनों ने अपने एक साथी को भी इस पूरी घटना में शामिल कर लिया.
STF ने पकड़ा तो युवक बोला ‘वायु सेना में हूं..’, फिर घर लेकर पहुंची, नजारा देख फटी रह गईं आंखें
पुलिस को अचंभा तब हुआ जब पुलिस को इन लोगों के कब्जे से 1.97 करोड़ रुपये बरामद हुए. पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दे दी है. जब पुलिस ने व्यापारी से बात की तो वह 2 करोड़ रुपये की सही जानकारी नहीं दे पाया. बहरहाल, पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. साथ ही दो आरोपियों की तलाश कर रही है.
फरियादी बोला- फ्लैट से 22 लाख रुपये की चोरी हुई
डीसीपी देहात विवेक कुमार ने बताया, ‘पुलिस को 9 फरवरी को सूचना मिली कि अजनारा मार्केट क्रॉसिंग रिपब्लिक के एक फ्लैट का गेट खुला हुआ है. पुलिस जब पहुंची तो वहां पर एक बैग में 12.9 लाख रुपये मिले. बैग में जो रुपये मिले, उसको क्लेम करने वाला कोई नहीं था, इसलिए जीडी में एंट्री करते हुए मालखाने में दाखिल कर लिया गया. इसी बीच, 18 फरवरी को एक व्यक्ति पुलिस स्टेशन पहुंचा और आवेदन दिया कि वो फ्लैट उसका है. उसके फ्लैट से 22 लाख रुपये और ज्वेलरी की चोरी हुई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद, विवेचना की गई.’
विवेक कुमार ने आगे बताया, ‘विवेचना में पता चला कि वादी विकास के दो कर्मी (ड्राइवर और कुक) ने ही फ्लैट की डुप्लिकेट चाभी बनवाकर इस घटना को अंजाम दिया था. चोरी की घटना में दो लोग और शामिल हैं. चोरी के बाद इन्होंने अपने एक दोस्त के घर में मुरादनगर में 1.97 करोड़ रुपये रख दिए थे. घटना के मुख्य अभियुक्त अभी फरार हैं.’
पुलिस जांच से भागने लगा फरियादी
दरअसल, फरियादी विकास ने 22 लाख रुपये और ज्वेलरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो आरोपियों के कब्जे से मुरादनगर से 1.97 करोड़ रुपये बरामद किए. ऐसे में इतनी बड़ी रकम के सोर्स की पूछताछ जब फरियादी से की गई तो वह जांच से दूर भागने लगा. पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी.
.
Tags: Bizarre news, Ghaziabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 20:58 IST