अंबाला: प्रदेश में मौसम बार-बार अपना रंग बदल रहा है. अप्रैल आते-आते तेज धूप और गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया. इसी बीच अंबाला में दोपहर बाद मौसम ने एक बार फिर करवट ली और तेज बारिश होने लगी. बारिश के बाद गर्मी से आमजन को राहत मिली. लेकिन तेज बारिश के कारण मंडी में रखा किसानों का गेंहू भीग गया. किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी थी जिसके चलते फसल भीग गई और किसान परेशान दिखे.
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी के चलते लोग काफी परेशान थे. लेकिन आज दोपहर मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत की सांस मिली. जहां तेज बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई वहीं किसानों के लिए आफत से कम साबित नहीं हुई. अंबाला की अनाज मंडी में रखा किसानों का गेंहू बारिश के चलते भीग गया.
बारिश से किसानों को हुआ नुकसान
बता दें, किसानों का गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा सूख रहा था तभी अचानक तेज बारिश होने लगी जिससे फसल पूरे तरीके से गीली हो गई. अब किसानों को इस फसल को दोबारा सुखाना पड़ेगा. फसल खरीद से पहले मंडी प्रशासन के सभी दावे फेल साबित हुए, आढ़तियों ने किसानों को जितनी तिरपाल दी वो उतनी ही व्यवस्था कर पाए.
मंडी की व्यवस्था खराब
किसानों ने बताया कि जिस फसल को वो ढक नहीं पाए वो भीग गयी. किसानों ने कहा मंडी की कोई व्यवस्था नहीं है. वो फसल जल्दी काट कर मंडी में लेकर आए थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ उन्हें दोबारा फसल सुखानी पड़ेगी. उनकी फसल खेतों में भी भीग रही है तो मंडी में भी उनकी फसल खराब हो रही है. इसके लिए सरकार व प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.
.
Tags: Ambala news, Haryana news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 20:48 IST